Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Blog Image
By - Sapna Aug 30, 2025 Comments (3) उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में करोड़ों की चोरी का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

अलीगढ़। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में हुई एक करोड़ से अधिक की चोरी की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने क्वार्सी थाने के हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को दबोचते हुए उनके पास से करीब 81 लाख रुपये का माल बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में शाहकमाल रोड निवासी बबलू पठान और नगला मानसिंह निवासी संजय उर्फ सज्जन शामिल हैं। बबलू पर 2010 से अब तक चोरी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संजय पर भी हत्या और चोरी समेत चार मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने घटना की पड़ताल में 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुरादाबाद, मेरठ, हाथरस व कासगंज में दबिश दी। इसके बाद सिंधौली मोड़ स्थित खंडहर से दोनों को गिरफ्तार किया गया।

अनपढ़ चोर, अंदाजा नहीं था इतना माल मिलेगा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनपढ़ हैं और उन्हें उम्मीद थी कि घर से 20–30 हजार रुपये का सामान मिलेगा। लेकिन जब अंदर घुसे तो 514 ग्राम सोना, 10.9 किलो चांदी और एक अमेरिकन डायमंड हार हाथ लग गया। आरोपियों ने करीब सवा घंटे तक घर को खंगाला।

व्यापारी अस्पताल में भर्ती

मकान मालिक व्यापारी शिवम मित्तल की तबीयत बिगड़ने पर वे आगरा के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसी दौरान मंगलवार देर रात उनके घर में चोरी हुई।

बरामदगी

  • 514.3 ग्राम सोने के जेवर

  • 10.905 किलो चांदी के जेवर

  • एक अमेरिकन डायमंड हार

  • 39,600 रुपये नकद

बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 81 लाख रुपये आंकी गई है। केवल हीरे का मूल्य ही करीब 15 लाख रुपये बताया गया है।

पुलिस टीम को इनाम

एसएसपी संजय सुमन ने चोरी की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post