Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Blog Image
By - Dhananjai Gupta Jun 02, 2025 Comments (3) देश विदेश

रूस ने माना – यूक्रेन ने 5 एयरबेस पर किया ड्रोन हमला, कई विमान तबाह; यूक्रेन बोला – आगे भी जारी रहेंगे ऑपरेशन

रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को पुष्टि की कि यूक्रेन ने देशभर के 5 सैन्य एयरबेस पर ड्रोन से हमले किए हैं, जिससे कई विमानों को नुकसान पहुंचा है। मंत्रालय ने इन हमलों को ‘आतंकी हमला’ करार दिया और कहा कि इवानोवो, रियाजान और अमूर क्षेत्रों के एयरबेस पर सभी हमले नाकाम कर दिए गए। हालांकि, मुरमान्स्क और इरकुत्स्क में स्थित ओलेनोगोर्स्क और स्रेद्नी एयरबेस को ड्रोन हमलों से खासा नुकसान हुआ है।

रूस ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि कुछ हमले एयरबेस के बेहद करीब से किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में ट्रेलर ट्रकों से पास के इलाकों से FPV (फर्स्ट पर्सन व्यू) ड्रोन लॉन्च किए गए थे।


यूक्रेन का दावा – 41 रूसी लड़ाकू विमान तबाह

यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के 41 विमानों को इस ऑपरेशन में नष्ट किया है। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) ने मुरमान्स्क में ओलेन्या एयरबेस, इरकुत्स्क में बेलाया एयरबेस, इवानोवो में डायगिलेवो एयरबेस समेत कई ठिकानों को निशाना बनाया।

यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस के A-50 जासूसी विमान, Tu-95 और Tu-22 जैसे रणनीतिक बॉम्बर्स को भी क्षतिग्रस्त किया है। बता दें, A-50 विमान बेहद दुर्लभ माने जाते हैं और रूस के पास ऐसे केवल 10 विमान हैं, जिनमें से हर एक की कीमत करीब 3000 करोड़ रुपये बताई जाती है।



हमले में अरबों का नुकसान, रूस चुप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलों में रूस को करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर (17 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्षतिग्रस्त विमानों की संख्या या नुकसान की सटीक जानकारी साझा नहीं की है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें ट्रक से FPV ड्रोन लॉन्च होते दिखाई दे रहे हैं।



यूक्रेन ने दी चेतावनी – रूस नहीं रुका, तो हमले बढ़ेंगे

यूक्रेन की SBU का कहना है कि ये हमले उसने अपने बचाव में किए हैं क्योंकि रूसी विमान लगातार यूक्रेनी शहरों पर बमबारी कर रहे हैं। एजेंसी का कहना है कि अगर रूस नहीं रुका, तो ड्रोन हमले आगे भी जारी रहेंगे।


हमले का समय और प्रभाव

गौरतलब है कि यह हमला उस वक्त हुआ है जब सोमवार को इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता होने वाली है। सीमा पर झड़पें और हमलों की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिससे हालात और तनावपूर्ण बन गए हैं।


रूस के एयरबेस, जिन पर हमला हुआ (यूक्रेन से दूरी)

  • बेलाया एयरबेस, इरकुत्स्क (4300 किमी)

  • ओलेन्या एयरबेस, मुरमांस्क (3674 किमी)

  • डायगिलेवो एयरबेस, रियाजान (2161 किमी)

  • इवानोवो एयरबेस, इवानोवो (2000 किमी)

  • अमूर एयरबेस, अमूर (6000 किमी)


बड़ी बात: इस ऑपरेशन के बाद रूसी वायुसेना के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि Tu-95 और Tu-160 जैसे विमान रूस की सबसे ताकतवर हवाई मारक क्षमता का हिस्सा हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी दूरी तक यूक्रेन के ड्रोन का पहुंचना रूस के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post