Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Blog Image
By - News Desk Nov 04, 2025 Comments (3) राज्य / बिहार

प्रशांत किशोर को मिला शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन, कुम्हरार में जन सुराज प्रत्याशी केसी सिन्हा के पक्ष में की वोट की अपील

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर को बड़ा राजनीतिक समर्थन मिला है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए जन सुराज पार्टी के कुम्हरार विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रो. कृष्ण चंद्र सिन्हा (केसी सिन्हा) के समर्थन में खुलकर उतर आए हैं।

भाजपा के पूर्व नेता और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लगातार तीन पोस्ट कर न सिर्फ केसी सिन्हा को वोट देने की अपील की, बल्कि प्रशांत किशोर के काम की भी सराहना की। उन्होंने लिखा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में नई सोच दी है और कुम्हरार से इतने विद्वान उम्मीदवार को उतारने के लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।

सिन्हा ने अपने एक ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया और आरोप लगाया कि भाजपा अपने ही "लोगों" — खासकर कायस्थ समाज — के साथ न्याय नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार पांच बार कुम्हरार से जीते विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काटकर संजय गुप्ता को उम्मीदवार बना दिया, जो कायस्थ समुदाय में असंतोष का कारण बना है।

इस सीट से कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा की ओर से संजय गुप्ता प्रत्याशी हैं। अब जन सुराज के उम्मीदवार केसी सिन्हा के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा के आने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर, जिन्होंने 2021 में ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए पश्चिम बंगाल चुनाव की रणनीति बनाई थी, अब बिहार में जन सुराज आंदोलन के जरिये अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रहे हैं। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा भी भाजपा से कांग्रेस और फिर टीएमसी का सफर तय कर चुके हैं और फिलहाल आसनसोल से तृणमूल के सांसद हैं।

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है — वही इलाका जहां से शत्रुघ्न सिन्हा दो बार भाजपा सांसद रह चुके हैं। ऐसे में उनके समर्थन से केसी सिन्हा और जन सुराज को स्थानीय स्तर पर राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना बढ़ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post