Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Blog Image
By - News Desk Dec 15, 2025 Comments (3) उत्तर प्रदेश

वेब सीरीज का को-स्टार निकला एमडीएमए तस्कर, आगरा पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

वेब सीरीज में अभिनय करने वाला एक कलाकार खतरनाक नशीले पदार्थ एमडीएमए (सूखा नशा) की तस्करी और सप्लाई में लिप्त पाया गया है। यूपी की आगरा पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मान सिंह है, जो ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में बतौर को-स्टार काम कर चुका है।

आरोपी मूल रूप से दिल्ली के राजौरी गार्डन का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि वह मुंबई में रहकर वेब सीरीज में काम करने के साथ-साथ आगरा के युवाओं को एमडीएमए की सप्लाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार, वर्तमान में युवाओं में एमडीएमए का चलन तेजी से बढ़ा है और इसी का फायदा उठाकर मान सिंह आगरा में सूखे नशे की सप्लाई कर रहा था।

एएनटीएफ आगरा यूनिट को छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो चुका है और मालवानी इलाके की मरीना एनक्लेव बिल्डिंग में रह रहा है। सूचना के आधार पर एएनटीएफ के उपनिरीक्षक विनोद कुमार टीम के साथ मुंबई पहुंचे और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2008 में फिल्मों में काम करने का सपना लेकर मुंबई आया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे नशे की तस्करी के इस धंधे से जोड़ दिया। आसान और ज्यादा कमाई के लालच में वह धीरे-धीरे इस अवैध कारोबार में गहराई से उतरता चला गया और अब एमडीएमए का बड़ा सप्लायर बन चुका था।

फिलहाल एएनटीएफ आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वह आगरा में किन-किन लोगों को नशे की सप्लाई करता था, अब तक कितना माल भेज चुका है और तस्करी से कमाई गई रकम से उसने कौन-कौन सी संपत्तियां अर्जित की हैं। गौरतलब है कि हाल ही में आगरा में एमडीएमए बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने बताया था कि वे दिल्ली से नशीला पदार्थ लाया करते थे। पुलिस को आशंका है कि इस नेटवर्क के तार मान सिंह से जुड़े हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post